छात्राओं में प्रतिस्पद्र्धा की भावना को बल देने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय रामचन्द्रपुर स्थित अपटेक एजुकेशन के सभागार में कम्प्यूटर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विनीता कुमारी प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय व तृतीय स्थान सीमा कुमारी ने प्राप्त किया। संस्थान के निदेशक मगही कवि उमेश प्रसाद व इग्नू के मुकेश ने छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में प्रतिस्पद्र्धा उत्पन्न होती है। प्रतिस्पद्र्धा ही सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास व कठिन परिश्रम ही सफलता की राह आसान करती है। आत्मविश्वास के साथ बढ़ाया गया कदम विपरीत परिस्थितियों में भी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब होते हैं। इग्नू के एस. के. मुकेश ने कहा कि आज कम्प्यूटर के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। आज हर प्रतियोगिता में कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य हो गयी है। सहायक प्रबंधक राकेश कुमार ने सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने पर बल दिया।
News Source Jagran
if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com or Click here
0 Comments