खुशबू व कृष्णा करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

पिछले 8 से 11 जुलाई तक मुजफ्फरपुर में आयोजित 82वां राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नालंदा के एस.पी.एम. कालेज उदन्तपुरी के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड तथा तीन कास्य पदक जीत कर सूबे में जिले का परचम लहराया है। वहीं तीन हजार तथा पन्द्रह सौ मीटर दौड़ में दो गोल्ड हासिल करने वाली खुशबू कुमारी तथा पांच हजार मीटर की दौड़ में गोल्ड पदक जीतने वाले कृष्णा कुमार आगामी 2 अगस्त से गोहाटी में आयोजित होने वाले नेशनल ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पूर्व भी दोनों खिलाड़ी ने मुजफ्फरपुर में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं कालेज के खिलाड़ी मनीष कुमार दस हजार मीटर में तथा रोहित कुमार एक सौ दस तथा चार सौ मीटर की दौड़ जीत कर तीन कास्य पदक हासिल कर लिया। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से खुश महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजकुमार मजुमदार एवं पीटीआई नवल किशोर प्रसाद ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। 

News Source Jagran


if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com or Click here

Post a Comment

0 Comments