सभी मोबाइल यूजर्स को अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को 6 फरवरी 2018 तक लिंक करना जरूरी है। टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो, आइडिया 1 दिसंबर से वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए आधार वेरिफिकेशन की प्रॉसेस करेंगी। इस प्रॉसेस के अलावा एक दूसरी आसान ऑनलाइन प्रॉसेस भी है। जिसके जरिए आप अपना नंबर आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ एक कॉल करना होगा और आपका नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। यह प्रॉसेस टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की वॉइस वेस्ड IVR हेल्पलाइन से होगी। IVR को (Interactive Voice Response) कहा जाता है। यह एक ऑटोमेटेड टेलिफोन सिस्टम है जो कॉलर से बात करता है। इस सिस्टम में टेलिफोन एक्विपमेंट, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन, डाटाबेस और सर्पोटिंग सॉफ्टवेयर और कॉमन IVR एप्लिकेशन होती है। हर टेलिकॉम कंपनी का IVR नंबर अलग होता है। जैसे एयरटेल का 121 जियो का 199 है।
if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com or Click here
0 Comments