Question & Answers
Questions Asked on 2020-08-08
9. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ? क) इनमें से कोई नहीं ख) राष्ट्रपति ग) उपराष्ट्रपति घ) प्रधानमंत्री
32. अग्निगृह किस धर्मावलम्बी का पूजा स्थल है ? क) पारसी धर्म ख) यहूदी धर्म ग) जैन धर्म घ) बौद्ध धर्म
36. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ? क) 53 % ख) 76 % ग) 50 % घ) 67 %
100. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई ? (A) दिल्ली में (B) लाहौर में (C) पटना में (D) नासिक में
102. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से संबंधित थे ? (A) कांग्रेस (B) राष्ट्रवादी (C) समाजवादी (D) किसान सभा
109. आम की वह प्रजाति जो केवल बिहार में ही उपजायी जाती है ? (A) दशहरी (B) जर्दालु (C) लंगड़ा (D) सफेदा
117. पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? (A) पटना (B) रायपुर (C) हाजीपुर (D) मुजफ्फरपुर
125. बिहार आनेवाला पहला अंग्रेज यात्री था ? (A) पीटर मुंडी (B) बिशप हीबर (C) जॉन मार्शल (D) राल्फ फिच
136. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ? (A) 1908 (B) 1909 (C) 1907 (D) 1911
148. कुँवर सिंह के पिता का नाम था ? (A) रामबख्श सिंह (B) उदवंत सिंह (C) साहबजादा सिंह (D) उमराव सिंह
152. सोनपुर मेला को कहते हैं ? (A) हरिहर क्षेत्र मेला (B) जानकी नवमी मेला (C) सौराठ मेला (D) वैशाली मेला
165. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ ? (A) 1930 में (B) 1931 में (C) 1932 में (D) 1935 में
194. मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था ? (A) वैशाली (B) उज्जैन (C) तक्षशिला (D) नालंदा
213. बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्र का वनाच्छादित प्रतिशत है लगभग ? (A) 15 % (B) 17 % (C) 19 % (D) 23 %
223. मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ? (A) मनेर में (B) राजगृह में (C) बिहारशरीफ में (D) फुलवारी शरीफ में
226. वर्द्धमान महावीर ने कहाँ निर्वाण प्राप्त किया था ? (A) वैशाली (B) राजगृह (C) नालन्दा (D) पावापुरी
248. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ? (A) चार (B) सात (C) छह (D) पांच
250. विक्रमशिला शिक्षा केंद्र के संस्थापक का नाम है ? (A) देवपाल (B) नरेंद्रपाल (C) नयनपाल (D) धर्मपाल
253. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किस शासक ने किया ? (A) अजातशत्रु (B) कनिष्क (C) अशोक मौर्य (D) कालाशोक
274. वास्तुकार महगोविन्द किस शासक के दरबार में था ? (A) अशोक (B) अजातशत्रु (C) बिम्बिसार (D) शिशुनाग
279. बिहार में किसको "बिहार शरीफ" कहते है ? (A) वैशाली को (B) बोधगया को (C) उदंतपुरी को (D) पाटलिपुत्र को
287. बिहार में "गया संग्रहालय" की स्थापना कब हुई थी ? (A) 1969 ई. (B) 1970 ई. (C) 1972 ई. (D) 1971 ई.
298. बिहार में इन्दिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय कहॉं पर है ? (A) मधेपुरा (B) आरा (C) पटना (D) भागलपुर
314. बिहार में गया नगर किस नदी के तट पर स्थित है ? (A) कमला नदी (B) फल्गु नदी (C) गंगा नदी (D) सरयू नदी
322. वर्द्धमान महावीर ने कहाँ निर्वाण प्राप्त किया था ? (A) वैशाली (B) राजगृह (C) नालंदा (D) पावापुरी
323. मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ? (A) मनेर में (B) राजगृह में (C) बिहारशरीफ में (D) फुलवारीशरीफ में
if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com or Click here
0 Comments