Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2023 Online Apply
बिहार राज्य सरकार द्वारा लागू की गई बिहार मुख्यमंत्री SC ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत में उत्तीर्ण होने वाले बिहार राज्य के अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों को एक मुश्त ₹50,000/- (पचास हजार रूपये) मात्र की प्रोत्साहन राशि प्रदान करी जाएगी , और इसके लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित शुरू हो गये हैं।
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana को अगर सीधे तौर पर समझे तो , बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा (PT) में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थि जों कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को आगे की तैयारी के लिए एकमुश्त ₹ 50,000/- (पचास हजार रुपये) दिए जायेंगे |
इसी के साथ संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा (PT) में उत्तीर्ण होने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समाज के तहत अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो सकेंगे) के अभ्यर्थियों को एकमुश्त ₹ 1,00,000/- (एक लाख रुपये) का लाभ दिया जाएगा।
Important information for candidates who are permanent residents of Notified Extremely Backward Classes of Bihar State who have passed the 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination conducted by Bihar Public Service Commission Patna
Apply Online Visit https://fts.bih.nic.in/EBCScholarship/Default.html
Content Sources https://educratsweb.com/3465-content.htm
0 Comments