प्रधानमंत्री आदर्शग्राम योजना

प्रधानमंत्री आदर्शग्राम योजना

यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गया जिले के वैसे 225 गाँव जहाँ अनुसूचित जाति की आवादी 50 प्रतिशत से अधिक है, के सर्वांगीण विकास के लिए प्रारम्भ की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित ग्राम में आधारभूत संरचना विकास एवं केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तरपूर्ति घटक (Gap Filling Component) हेतु प्रति ग्राम 20.00 लाख रु0 की दर से कुल 4500.00 लाख रु0 तथा तकनिकी संसाधन सहयोग एवं सर्वेक्षण तथा इसके निमित्त कार्यशाला के आयोजन तथा अन्य आकस्मिक खर्च हेतु 22.50 लाख की राशि उपलब्ध करायी गई है। राज्य सरकार द्वारा समानुपातिक राशि उपलब्ध कराने के निर्णय के तहत 2272.50 लाख रु0 की स्वीकृति दी गई है।




if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com or Click here

Post a Comment

0 Comments