e Z Pay Card Scheme by SC & ST Welfare Department, Govt of Bihar

e Z Pay Card


प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के अंतर्गत मैट्रिक के उपर के सभी कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है । इस योजना के अंतर्गत अनुरक्षण भत्ता के साथ-साथ सभी अनिवार्य शुल्कों भुगतान किया जाता है । वर्तमान प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति हेतु अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के अभिभावक का अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख है । 
राज्य योजना के अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक के परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाले अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति छात्रों को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना के तहत 10,000 रु0 एकमुश्त राशि वृत्तिका के रुप में प्रदान की जा रही है ।
वर्तमान व्यवस्था 
प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति एवं मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के तहत छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं मेधावृत्ति भुगतान वर्तमान में चेक/ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाता है इस प्रक्रिया में विलम्ब होने की संभावना बनी रहती है एवं छात्र/छात्राओं को इस छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर किये जाने में कठिनाई होती है । छात्र/छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति की राशि नही मिलने से उनमें असंतोष बनी रहती है । छात्र/छात्राओं को सुविधापूर्ण तरीके से तथा समय में छात्रवृति भुगतान के दृष्टिगत e Z Pay Card के माध्यम से छात्रवृति का भुगतान करने का योजना प्रारम्भ किया जा चुका है।
e Z Pay Card की विशेषता –
  • बैंक में खाता खोलने की आवश्यकता नहीं
  • प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिए e Z Pay Card
  • कार्ड पर छात्र/छात्रा का नाम अंकित
  • जिला स्तरीय मुख्य शाखा से कार्ड का वितरण
  • राशि की सुरक्षा
  • बचत का उत्तम माध्यम
  • त्वरित भुगतान
  • 10 वर्ष की वैधता
  • समय की बचत
  • डाक शुल्क का बचत
  • कार्यालयों के पत्राचार से मुक्ति
इस कार्ड के माध्यम से प्रवेशिकोत्तर वर्ग के छात्र/छात्रा को प्रथम चरण में तथा द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेधावृति योजना तथा मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछडा़ वर्ग मेधावृति योज के छात्र/छात्रा को भी आच्छादित किया जाएगा। कालान्तर में यह कार्ड वर्ग – VII से X के करीब 8 लाख बच्चों को भी कराने पर विचार किया जायेगा।


SC & ST Welfare Department 
Block A, Officer's Hostel 
Bailey Road, Patna 
Pin-800001, Bihar


if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com or Click here

Post a Comment

0 Comments