खगड़िया। छह सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ, टीबी कंट्रोल इम्पालाई एसोसिएशन, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं आयुष सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से डीपीएम कार्यालय परिसर में धरना दिया गया। मौके पर राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल ने कहा कि संविदा कर्मियों के साथ सरकार दोरंगी नीति अपना रही है। सरकार संविदा कर्मियों की आवाज दबाना चाहती है। वहीं, बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव चंद्रमोहन गुप्ता ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के गवर्निंग बॉडी में संघ के पदधारकों को भी सदस्य के रूप में नामित किया जाए। संविदा नवीनीकरण के नाम पर भयादोहन नहीं किया जाए। उम्र सीमा 65 वर्ष निर्धारित किया जाए। अनुकंपा का लाभ एवं एकमुश्त अनुग्रह राशि का प्रावधान किया जाए।
मौके पर अमसा के अध्यक्ष डॉ. प्रमानंद सिन्हा, सचिव डॉ. रमण कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ¨सह, डॉ. मनीष देव आदि ने भी अपने विचारों को सामने रखा। सभी ने एक स्वर में कहा कि, जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। मौके पर
डॉ. गुफरान अख्तर, डॉ. अर्चना, डॉ. महबूब इलाही, डॉ. ब्रजेश कुमार, सुनीता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, रंजू देवी आदि मौजूद थे।
if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com or Click here
0 Comments