कष्टभंजन हनुमान मंत्र

हर संकट की काट है ये हनुमान मंत्र, हर बाधा होगी दूर

Sarangpur Hanuman Mantra

हर संकट की काट है ये हनुमान मंत्र, जिसका जाप करने से दूर होती है हर बाधा – Sarangpur Hanuman Mantra

कई बार जीवन में हमें कई तकलीफों और बाधाओं का सामना करना पड़ता है। कई लोगो की तो पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है लेकिन संकटों से मुक्ति नहीं मिलती। Sarangpur Hanuman Mantra in Hindi

संकटो और बाधाओं से मुक्ति न मिलने पर कई लोग ऐसे होते है जो ईश्वर की शरण में जाने के बजाये धीरज खोकर ओझा तांत्रिकों के पास जाते है और अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करते है।

दोस्तों आज में एक ऐसे हनुमान मंत्र के बारे में बात करूँगा, जिसके नियमित जाप करने से दुनिया की कोई भी बाधा जैसे की साढ़े-साती, मांगलिक दोष, लक्ष्मी दोष, काल सर्प दोष, पनोती, ग्रह कलेश, पितृ दोष, भूत पिशाच से छुतकारा, आदि जैसे कई बाधाओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

यहाँ तक कि यमराज भी आपका बाल बांका नहीं कर सकते। ये शक्तिशाली मंत्र अकाल मृत्यु से भी बचाता है।

कहते है न इस कलयुग के एक मात्र जागृत देव श्री हनुमानजी है। जो कोई भी श्री हनुमानजी की शरण में गया समझो उसका संकट कटा। ये शक्तिशाली मंत्र गुजरात के सारंगपुर स्थित श्री कष्टभंजन हनुमानजी का मंत्र है।

मंत्र: ||नमो हनुमते भय भंजनाय सुखं कुरु फट् स्वाहा ।।

कैसे करे इस मंत्र का जाप?

इस मंत्र का जाप आप हर मंगलवार और शनिवार को कर सकते है, अगर रोज़ करे तो बहुत अच्छा होगा।

सुबह नहा धोके अपने नित्य क्रम से निपटकर स्वच्छ होकर साफ वस्त्र पहनकर प्रभु की मूर्ति या तस्वीर के सामने धुप दीप करे।

श्री हनुमान जी की पूजा करे और गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाये।

फिर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके आसन ग्रहण करें।

इस मंत्र की 108 जाप की माला का आप संकल्प भी ले सकते है, अगर आपके पास माला नहीं है तो उँगलियों की गिनती से इस मंत्र का 108 बार जाप करे।

इस मंत्र के जाप करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का जाप करना फलदायी माना जाता है।

इस मंत्र का प्रभाव आपको कुछ ही समय में देखने को मिलेगा, क्योंकि सच्चे दिल से की गई भक्ति कभी खाली नहीं जाती।

तकलीफ चाहे कैसी भी क्यों न हो श्री हनुमानजी की शरण में जाने के बाद आपके सारे संकट दूर होंगे और इस मंत्र का जाप करने से आपके हर अमंगल कार्य मंगल होंगे। जय श्री राम


Content Sources https://educratsweb.com/3228-content.htm
Enjoyed reading this? Check out other exciting contents.
  1. हनुमान जयन्ती (Hanuman Jayanti)
  2. श्री हनुमान वंदना | Hanuman Vandana
  3. श्री हनुमान आरती (Shri Hanuman Aarti)
  4. April 2023 Festival: अप्रैल में कब है हनुमान जयंती, अक्षय तृतीया? देखें इस माह के व्रत और त्योहार की लिस्ट
  5. हनुमान द्वादश नाम स्तोत्रम: मंत्र (Hanuman Dwadash Naam Stotram)
  6. हनुमान जी के माता – पिता का संक्षिप्त परिचय
  7. हनुमान चालीसा आरती सहित - Hanuman Chalisa Aarti Sahit
  8. हर संकट से बचाएंगे श्री हनुमान के ये 9 पावरफुल मंत्र
  9. संकट मोचन हनुमान अष्टक का नियमित पाठ करने से गंभीर संकट का भी निवारण हो जाता है
  10. परिचय - राम भक्त श्री हनुमान
  11. हनुमान प्रश्नावली चक्र - ऐसा यंत्र (चक्र) जिसकी सहायता से निकल जाता है सभी परेशानियों का हल!
  12. श्री हनुमान स्तवन - श्रीहनुमन्नमस्कारः (Shri Hanuman Stawan - Hanumanna Namskarah)
  13. पंचमुखी हनुमान कवच PDF | Panchmukhi Hanuman Kavach
  14. श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित - Shri Hanuman Chalisa with Meaning
  15. श्री हनुमान अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Shri Hanuman Ashtottara-Shatnam Namavali)
  16. श्री हनुमान पताका का रहस्य और इसका दुर्लभ प्रयोग
  17. भगवान हनुमान के 108 नाम
  18. मकरध्वज भगवान शिव के अवतार हनुमान जी के पुत्र
  19. हनुमान चालीसा का पाठ करते समय बरतें ये सावधानी
  20. हनुमान जी के सूर्य को निगलने की कहानी का वैज्ञानिक रहस्य | Facts about Hanuman Ji Eating Sun Story In Hindi
  21. Hanuman Bahuk : गठिया, फोड़ा-फुंसी, अन्य दर्द से हैं परेशान तो करें हनुमान बाहुक का पाठ, बजरंगबली की कृपा से सबकुछ होगा ठीक
  22. कथा: हनुमान गाथा (Katha Hanuman Gatha)
  23. श्री हनुमान जी के यंत्र से मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति
  24. कहत हनुमान जय श्री राम: भजन (Kahat Hanuman Jai Shri Ram)
  25. आज भी ‘हनुमान जी’ यहा निवास करते हैं
  26. यंत्रोद्धारक हनुमान स्तोत्र | Yantrodharaka Hanuman Stotra
  27. हनुमान चालीसा
  28. हनुमान चालीसा
  29. हनुमान तांडव स्त्रोत hanumaan taandav strot
  30. राम ना मिलेगे हनुमान के बिना: भजन (Bhajan: Ram Na Milege Hanuman Ke Bina)
  31. Bajrangbali Hanuman Sathika : अत्यंत चमत्कारी और प्रभावशाली है श्री हनुमान साठिका
  32. हनुमान के जन्म की कथा - उत्तरकाण्ड
  33. त्रिमूर्तिधाम: श्री हनुमान जी की आरती (Hanuman Ji Ki Aarti Trimurtidham)
  34. जिस घर में हनुमान जी के इस मंत्र का जाप होता हैं वहां किसी प्रकार की हानि नही होती
  35. कष्टभंजन हनुमान मंत्र


if you want to share your story or article for our Blog please email us at educratsweb@gmail.com or Click here

Post a Comment

0 Comments